Uttar Pradesh

जेपीएनआईसी सपा की नहीं जनता की संपत्ति : आलोक अवस्थी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी

लखनऊ,05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गये वक्तव्य पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने प्रतिक्रिया दी है।

आलोक अवस्थी ने कहा कि जेपीएनआईसी सपा का निजी स्मारक नहीं, जनता की संपत्ति है। नई पीढ़ी को जेपी आंदोलन के नाम पर गुमराह नहीं किया जा सकता। जेपी आंदोलन जनता की क्रांति थी, किसी परिवार की जागीर नहीं। अगर जेपी के विचारों से सच्चा जुड़ाव होता, तो समाजवाद की आड़ में परिवारवाद और अवसरवाद की खेती नहीं होती और फाइव स्टार कल्चर नहीं होता।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जेपीएनआईसी (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) एक सफेद हाथी बन गया था। जनता का पैसा बर्बाद किया गया और उपयोग शून्य था। जब तक अखिलेश के पास कुर्सी थी, तब तक याद नहीं आई, अब सत्ता छिनने के बाद भावनात्मक लगाव जाग गया? जनता जानती है कि ये आपका भावनात्मक नहीं, राजनीतिक निवेश था।

संस्थान पर राजनीतिक कब्जा नहीं जमाया जा सकता। जेपीएनआईसी कोई निजी महल नहीं है कि जब मन करे छत पर चढ़ जाएं। राजनीति में जब तर्क खत्म हो जाते हैं तब कुतर्क का सहारा लिया जाता है ।

आलोक अवस्थी ने कहा कि सरकार का जेपीएनआईसी को एलडीए को सौंपना एक प्रशासनिक निर्णय और स्वागत योग्य कदम है, ताकि भवन का उपयोग हो, न की दुरुपयोग हाे। यह किसी के परिवार की मिल्कियत नहीं है। एलडीए की आलोचना करने वाले भूल गए कि उसी गोमतीनगर की जमीन पर आपने रिश्तेदारों के नाम प्लॉट दिलवाए थे। आपको बाज़ार की बदबू आती है, जनता को तो घोटालों की सड़ांध आई थी, जो अब हटाई जा रही है।

जो नेता जेपीएनआईसी को हेलीपैड वाला हॉल समझते हैं, उन्हें प्रशासनिक कामकाज की एबीसीडी सीखनी चाहिए। जेपी आंदोलन की विरासत का मतलब ये नहीं कि कोई परिवार उस पर ठप्पा लगाए। जनता की संपत्ति पर भावनात्मक ड्रामा नहीं चलेगा।

——————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top