Bihar

नशेड़ियों ने युवक को पीटकर किया घायल

अस्पताल में इलाज कराता घायल

भागलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बायपास थाना क्षेत्र के श्रीपुर खिरीबांध गांव के महादलित टोले में शनिवार को कुछ नशेड़ियों ने महादलित समुदाय के लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बायपास थाना की पुलिस और 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशेड़ियों ने कैची और लोहे की रॉड से युवक के सिर और पेट पर हमला किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के समीप की बगीचे में नशेड़ी अक्सर नशा करने के लिए जुटते हैं। बायपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को शांत करा लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top