RAJASTHAN

शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन संभव- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां

बालोतरा में शिक्षा परिवर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ

जयपुर/बालोतरा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बालोतरा के ग्राम पादरू में मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए बालोतरा जिला शिक्षा परिवर्तन कार्यक्रम (बीडीईटी) का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में शिक्षा, विकास और जनकल्याण की योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गईं।

राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन का यह प्रयास राजस्थान की मातृभूमि के प्रति समर्पण का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस योजना से बालक-बालिकाओं और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के वैश्विक स्तर पर बढ़ते मान और योग की अंतरराष्ट्रीय पहचान का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा समाज को दिशा देने का माध्यम है। राज्य सरकार ने अब तक 4,000 से अधिक स्कूलों में 8,000 स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए हैं। विद्यार्थियों को ई-पाठशाला व्हाट्सएप चैनल, स्माइल ग्रुप व ऑनलाइन लाइव क्लासेस से जोड़ा जा रहा है। 88,800 मेधावी विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट व इंटरनेट सुविधा दी गई है। रीड टू लीड कैंपेन से 42 लाख बच्चों को लाभ मिला और 43 लाख पुस्तकें स्कूलों तक पहुंचाई गईं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीडीईटी योजना के तहत घर-घर सर्वे कर ड्रॉपआउट और नामांकन से वंचित बालिकाओं को स्कूलों में वापस लाया जाएगा। यह योजना केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उन्हें कौशल के जरिए रोजगार योग्य भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भामाशाहों से इस अभियान में भागीदार बनने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत पूरे प्रदेश में आयोजित शिविरों में आमजन को राहत दी जा रही है। इन शिविरों में नामांतरण, स्वामित्व पट्टा, भूमि विवाद, पशु जांच, टीकाकरण, बीमा, जल व्यवस्था, विद्युत मरम्मत जैसे कार्य किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत कार्ड और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का भी निस्तारण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन संभव है। पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि हमने जो काम डेढ़ साल में किए, वह पूर्ववर्ती सरकार पांच साल में नहीं कर सकी। एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, जबकि पिछली सरकार में युवा निराश थे। अब तक 69,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं और पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा पूरा किया जाएगा। राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए, जिनमें से चार लाख करोड़ धरातल पर उतारे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बालोतरा जिले के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य, सड़क, मंडी, शिक्षा, बिजली और कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इनमें नाकोड़ा पीएचसी, सिवाना-देवंदी रोड, रामपुरा-बालोतरा रोड, अनार खेती के लिए 10 हेक्टेयर भूमि, 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर, नए कन्या महाविद्यालय, डबल लेन सड़कें और बफर स्टोरेज जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। किसानों को 105 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पंडित दीनदयाल अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, गोदभराई किट, पोषण किट, मकान पट्टे और इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर वितरित किए। समारोह में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, सुधीर गुप्ता, विधायक हमीर सिंह भायल, अरुण चौधरी, अतुल भंसाली, आदूराम मेघवाल, उद्योगपति मोतीलाल ओसवाल, जवेरीलाल ओसवाल, कवि शैलेष लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top