Haryana

यमुनानगर: बिजली सरचार्ज माफी योजना से हर वर्ग को मिलेगा लाभ: कंवर पाल

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल

यमुनानगर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई बिजली ‘सरचार्ज माफी योजना 2025’ के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित हरियाणा सरकार का हृदय से आभार प्रकट किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को कहा कि यह योजना आमजन, विशेषकर गरीब एवं मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही राहत भरी सौगात है, जिससे हजारों परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा। यह योजना हरियाणा राज्य के सभी घरेलू, कृषि, औद्योगिक, वाणिज्यिक, सरकारी, नगरपालिका, ग्राम पंचायत एवं सार्वजनिक सेवा संस्थानों के उपभोक्ताओं के लिए लागू है। यह योजना 11 नवंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 31 अगस्त 2024 तक के बकायेदार उपभोक्ताओं को सरचार्ज से पूर्ण राहत दी जा रही है। घरेलू व कृषि उपभोक्ता एकमुश्त मूलधन जमा कर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी और 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं किस्तों में भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी नियमित भुगतान की शर्त पर राहत मिलेगी।

औद्योगिक व अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सरचार्ज की माफी दी जाएगी, यदि वे बाकी राशि का एकमुश्त भुगतान करते हैं।उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं, उन्हें भी पुनः कनेक्शन जोड़ने की सुविधा इस योजना के तहत दी गई है। इसके साथ ही गलत बिलिंग या न्यायालयों में लंबित मामलों को भी योजना के तहत निपटाया जाएगा, बशर्ते उपभोक्ता मामला वापस लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीब हितैषी और जन-कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। यह योजना बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से राहत देने के साथ-साथ उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top