
जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । लम्बे समय से बिजली-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से महरुम पृृृृृृृथ्वीराज नगर उत्तर और साउथ की अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने सुध लेना शुरू कर दिया है। भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों में जेडीए ने विकास की गंगा बहा दी है। जेडीए 4.28 करोड़ की लागत से पीआरएन साउथ की एक दर्जन सड़कों का रोड लाइट्स लगाएगा। वर्तमान में इस काम को लेकर टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाएं चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीए ने पृथ्वीराज नगर दक्षिण की 100 फीट सेक्टर रोड से जुड़ी 13 सड़कों पर रोड लाइट्स लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन सड़कों पर करीब 300 से अधिक रोड लाइट्स लगाई जाएगी। यह काम एक्सईएन प्रशांत चास्टा की देखरेख में किया जाएगा। एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों को मिलेगा लाभ जेडीए द्वारा 13 सड़कों पर लाइट्स लगाने के काम से आस-पास की एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा मिलेगा। वर्तमान में यहां पर अधिकांश सड़कें अंधेरे में डूबी हुई है। इससे यहां पर अपराध की घटनाएं होना आम बात हो गई है। रोड लाइट्स लगाने से कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। पीआरएन साउथ में 100 फीट सेक्टर रोड पर मुख्य रूप से हनुमान नगर, वैशाली नगर, गोमडिफेंस कॉलोनी, राठौड नगर, गुरू जम्भेशवर नगर, गिरनार कॉलोनी, नेमीसागर, नेमीनगर विस्तार, अर्पीत नगर, गंगा सागर कॉलोनी, पश्चिम विहार, वित विहार, मिलिट्री एरिया, और चित्रकूट योजना सेक्टर एक से दस तक की कॉलोनियां स्थित हैं। इसके अलावा वीटी रोड, पत्रकार कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियां भी शामिल है। सीवरेज-ड्रेनेज सहित अन्य सुविधाओं का होगा विकास पीआरएन साउथ में जेडीए सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था से महरुम कॉलोनियों में विकास कार्य करवाएगा। पीआरएन साउथ की कॉलोनियों में पानी की लाइन भी डालने का काम चल रहा है। पीआरएन साउथ की कुछ कॉलोनियों में ड्रेनेज और सीवरेज की व्यवस्था की जा चुकी है बाकी कॉलोनियों में आगामी समय में इन सुविधाओं का विकास कार्य करवाए जाएंगे। वीटी रोड, पत्रकार कॉलोनी, मुहाना रोड, सहित अन्य इलाकों सड़कों के साथ अन्य विकास कार्य करवाएं जाएंगे। पीआरएन उत्तर और साउथ की कॉलोनियों में सेक्टर सड़कों से अवरोधक हटाने के लेकर भी विचार चल रहे है। इसके लिए संबंधित डीसी से सर्वे करवाने के साथ अन्य जानकारी ली जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
