CRIME

सिरसा: विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

ठगी मामले में गिरफ्तार आरोपी।

सिरसा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने विदेश भेजन के नाम पर 11 लाख की ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान प्रमोद पुत्र राकेश निवासी खारियां के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अमित पुत्र सतपाल निवासी गिगोरानी द्वारा शिकायत दी गई थी।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि प्रमोद, राकेश, सुनीता, सीमा व सुभाष ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी की। पूर्व में चार आरोपी राकेश, सुनीता, सीमा व सुभाष को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी प्रमोद के खाते में 2.70 लाख की राशि प्राप्त हुई थी, जिसकी बरामदगी हेतु उसे अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से 35,000 की राशि बरामद की है। आगे की पूछताछ व बरामदगी की प्रक्रिया जारी है।

चूरापोस्त तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सिरसा जिला के गांव भंगू क्षेत्र से बाइक सवार व्यक्ति को 5 किलो चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी धर्मबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव भंगू क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर वापस मुडक़र भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू तलाशी ली तो उसके पास मौजूद प्लास्टिक के थैले से 5 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top