
शिमला, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मूसलाधार बारिश से प्रभावित मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। बताया कि प्रदेश सरकार उन सभी प्रभावित परिवारों को 5 हजार रुपये प्रति माह सहायता राशि मकान किराए के रूप में प्रदान कर रही है जिनके घर आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार काे शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए सराज क्षेत्र के निवासियों से अपील की कि जिनके मकान सुरक्षित हैं, वे अपने अतिरिक्त कमरे किराए पर उपलब्ध कराएं, ताकि बेघर हुए परिवारों को अस्थायी आश्रय मिल सके। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रभावितों को शीघ्र राहत और पुनर्वास उपलब्ध करवाया जाए।
मुख्यमंत्री बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है और प्रशासन को इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। वह स्वयं लगातार जिला प्रशासन से संपर्क में हैं और स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। कुछ मार्गों की बहाली के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आई है, और जहां सड़क मार्ग नहीं है, वहां खच्चरों के माध्यम से खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर प्रभावित नागरिक तक तेजी से सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही वह स्वयं भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
———————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
