
—पांच राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहा था इनामी बदमाश, वाराणसी के बड़ागांव से पकड़ा गया
वाराणसी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड में वांछित इनामी शूटर विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू को वाराणसी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। चित्रकूट जिले के मानिकपुर चमरौहा का निवासी यह बदमाश तीन वर्षों से फरार चल रहा था और पांच राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जनपद के सकरी थाना क्षेत्र में दर्ज संजीव त्रिपाठी की हत्या के मामले में इनाम घोषित था। वाराणसी एसटीएफ यूनिट के सीओ शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ागांव क्षेत्र में अपराधियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि इनामी बदमाश फत्तेपुर चौराहे के पास देखा गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और विनय उर्फ बासू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस टीम की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2019 में बीएचयू छात्र गौरव सिंह की हत्या में भी वह नामजद था और इस मामले में जेल जा चुका है। जेल में उसकी मुलाकात कुख्यात अपराधी सोनू एजाज के भाई से हुई थी। जमानत पर रिहा होने के बाद वह सोनू के गिरोह में शामिल हो गया और कई अपराधों में संलिप्त रहा।
शातिर विनय ने स्वीकार किया कि वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में संजीव त्रिपाठी की हत्या में शामिल रहा। उसने सोनू एजाज, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी, प्रसून गुप्ता और अन्य साथियों के साथ मिलकर संजीव को मौत के घाट उतारा था। संजीव त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी ने ही अपने भाई से रंजिश के बाद हत्या की सुपारी दी थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ बड़ागांव थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ आगे की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
