Uttar Pradesh

पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा समेत दाे गिरफ्तार

इलाज के दौरान लुटेरा

जौनपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । केराकत कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक लुटेरे समेत दाे अपराधियाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। पुलिस को उनके पास से चोरी की बाइक, मोबाइल, दो तमंचा मय कारतूस एवं लूट का 4.400 ग्राम गला सोना बरामद हुआ है।

क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने शनिवार को बताया कि केराकत कोतवाली इलाके में पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया के चौराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी,​जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान वाराणसी जिले के दनियालपुर निवासी चन्द्रदीप पटेल के रूप में हुई है। जो अभियुक्त भागा है उसका नाम लवकुश पाल है। पूछताछ में चन्द्रदीप पटेल ने स्वीकारा कि बीते दिनों कुसरना में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में वह शामिल था। चेन को किशन ज्वैलर्स कांशीराम आवास शिवपुर पर बेचा था। पुलिस ने उसके आधार पर जौनपुर के थानागद्दी निवासी संजय सेठ को गिरफ्तार किया है। संजय ने लूट की चेन को 20 हजार रुपये में खरीदकर गलाने की बात स्वीकारी है। उसके पास से पुलिस को सोने की चेन एक बटन के आकार का सोना वजन 4.400 ग्राम बरामद हुआ है।—————-

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top