Madhya Pradesh

(अपडेट) मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, आज 28 जिलों में अलर्ट

मप्र में बारिश से नदी-नाले उफान पर

अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी, मंडला और डिंडौरी में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित

भोपाल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक तरफ लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, तो वहीं कई जगहों पर भूजल स्तर बढ़ गया है। इस मूसलाधार बारिश ने कई क्षेत्रों में समस्या उत्पन्न कर दी है। जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में स्थिति बिगड़ गई है। नदी-नाले उफान पर है। मंडला, डिंडौरी, टीकमगढ़ में घरों में पानी घुस गया है। आज शनिवार को 28 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट है। अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शनिवार को मंडला और डिंडौरी में स्कूलों की छुट्‌टी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, एक मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर से मप्र के दतिया, सीधी से होती हुई आसनसोल, कोलकाता होते हुए जा रही है। वहीं, एक भी प्रदेश से गुजर रही है। इसके अलावा प्रदेश में ही एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। इन तीनों सिस्टम की वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन यानी, 8 जुलाई तक प्रदेश के आधे हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।

शनिवार को जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। मंडला में भारी बारिश से नेशनल हाईवे-30 पर लैंड स्लाइड के कारण जबलपुर-मंडला मार्ग बंद हो गया। यहां नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया। जिले के कारिया गांव में पानी ज्यादा भर गया। इस कारण एसडीईआरएफ ने लोगों का रेस्क्यू किया। जबलपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नदी में बह गया। ​डिंडौरी में भारी बारिश के चलते कलेक्टर नेहा माराव्या ने 5 जुलाई को भी सभी हाईस्कूल तक की छुट्टी घोषित कर दी। जिले की सिवनी नदी का पानी पुल पर आने से जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद हो गया है। नर्मदा नदी में मंदिर डूब गया। मंडला में भी 5 जुलाई को छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। टीकमगढ़ में भी भारी बारिश हुई। जेल रोड पर आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में पानी भर जाने पर एसडीआरएफ और पुलिस ने छात्राओं का रेस्क्यू किया।

शुक्रवार को 27 से अधिक जिलों में बारिश हुई। जबलपुर में 72 मिमी यानी, करीब 3 इंच पानी गिर गया। नरसिंहपुर में 2.6 इंच, सागर में डेढ़ इंच, छतरपुर के नौगांव में सवा इंच, मंडला-दमोह में 1 इंच, दतिया-श्योपुर में पौन इंच, बालाघाट-रीवा में आधा इंच बारिश हुई। वहीं, भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, छतरपुर के खजुराहो, टीकमगढ़, सिवनी, सतना, सीधी, उमरिया, शाजापुर, देवास, सीहोर, आगर-मालवा, विदिशा, मऊगंज, कटनी समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। रात के समय भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top