
राशनकार्ड काटकर किया जा रहा राशन से वंचित, तेल
की कीमतें बढ़ाना गरीब विरोधी
हिसार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ
नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि चुनाव के समय लंबे-चौड़े वादे
करने वाली भाजपा ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह
रंग केवल हरियाणा में नहीं दिखा रही बल्कि जनता ने इसे जहां-जहां सत्ता सौंपी, वहां
पर भी दिखा रही है।
दलबीर किरमारा ने शनिवार काे कहा कि अब जनता के हर वर्ग को
अच्छी तरह से समझ आ जाना चाहिए कि भाजपा की कथनी व करनी में कितना अंतर है। हरियाणा
में कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों व कर्मचारियों सहित हर वर्ग से बड़े-बड़े वादे किए
लेकिन अब सरकार इन वादों के विपरीत काम कर रही है। आम जनता से दो वक्त की रोटी का निवाला
छीना जा रहा है। जरूरतमंदों के राशनकार्ड काटकर उन्हें राशन से वंचित किया जा रहा है,
गरीबों को मिलने वाले राशन में तेल की कीमत बढ़ाकर उनसे रोटी छीनने का प्रयास किया
जा रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि राशनकार्ड काटने व तेल की कीमतें बढ़ाने के मसले
पर सरकार चुप्पी साधे हुए है, जो निंदनीय है।
दलबीर किरमारा ने कहा कि दिल्ली में भी बड़े-बड़े
वादे करके बनी भाजपा सरकार गरीबों को बेघर करने पर तुली है। पूर्व की केजरीवाल सरकार
ने जनता के हित में जो काम किया था, अब उनके विपरीत काम करके जनविरोधी निर्णय लिए जा
रहे हैं। बंगला बनाने के नाम पर जो भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठे
आरोप जड़ रही, आज उसी भाजपा की मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से अपना बंगला बनवा व चमका
रही है। उन्होंने कहा कि जनताके हर वर्ग को अब भाजपा की सच्चाई समझ लेनी चाहिए कि इसकी
कथनी व करनी में कितना अंतर है। उन्होंने सरकार से मांग की कि काटे गए राशनकार्ड पुन:
बहाल किए जाएं और तेल की बढ़ाई गई कीमतें तुरंत वापिस ली जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
