Uttrakhand

बाल संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी का विद्यार्थियों से संवाद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोल विद्यार्थियों से संवाद करते मुख्यमंत्री
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोल विद्यार्थियों से संवाद करते मुख्यमंत्री

चंपावत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर स्थित पर्यटन आवास गृह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाल संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए चम्पावत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया।

इस कार्यक्रम में रा.इ.का. चम्पावत, पाटी, चौमेल, राबाइका टनकपुर, चमदेवल एवं चम्पावत के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षण स्टाफ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में खेल क्षेत्र में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी लेना तथा उदीयमान खिलाड़ियों से संवाद स्थापित करना था।

मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों गौरव, प्रीति, कंचन, सागर और मोनिका से खेल सुविधाओं, उपलब्ध संसाधनों और आवश्यकताओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मनीष कुमार, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को इस अभिनव प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की सराहना करते हुए बताया कि यह योजना युवाओं के खेल कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध हो रही है।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और वर्तमान खेल नीति युवाओं को मजबूत मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने बच्चों को अमृतकाल के सारथी बताते हुए समय के बेहतर उपयोग, कठिन परिश्रम और समर्पित अभ्यास की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि भविष्य में देश की खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top