Delhi

मुख्यमंत्री ने पीतमपुरा में सड़क, सीवर और स्ट्रीट लाइट्स का किया लोकार्पण

पीतमपुरा  में शनिवार को जनसभा को  संबोधित करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को पीतमपुरा के वीपी ब्लॉक और सीपी ब्लॉक में नव निर्मित सड़कों और बीयू ब्लॉक में सेंटर पार्क के नजदीक नई सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण कर उन्हें क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज विकास सिर्फ आंकड़ों में नहीं, बल्कि लोगों के दैनिक जीवन में अनुभव किया जाता है। चाहे वो बरसात के मौसम में जलजमाव से राहत हो या रात के समय बेटियों की सुरक्षित आवाजाही, हर पहल इस भावना से जुड़ी है कि सुविधाएं अब दिल्लीवासियों का अधिकार है। दिल्ली में अब विकास का मतलब हर दरवाजे तक रोशनी, हर सड़क तक सुविधा और हर चेहरे पर विश्वास है।

उन्होंने कहा कि ये सुगम आवागमन, प्रभावी जल निकासी और रात्रिकालीन सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त और संवेदनशील पहल है। हर कॉलोनी की जरूरत को समझना, हर समस्या का स्थायी समाधान खोजना और हर नागरिक को एक सुविधाजनक, सुरक्षित जीवन देना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top