
सिलीगुड़ी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगंज ब्लॉक के बंधुनगर में एक तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह सिंचाई कैनल पास में एक तालाब से व्यक्ति का शव देखा। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सुचना भोरेर आलो थाने की पुलिस को दी। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाते तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
