Madhya Pradesh

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटर दौड़ाते दिखे युवक, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

भोपाल रेलवे स्टेशन  फाइल फाेटाे

भोपाल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाेपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर युवक कार और स्कूटर दौड़ाते नजर आ रहे हैं। यह घटना शनिवार तड़के की बताई जा रही है। स्टेशन पर माैजूद यात्रियाें ने इसका वीडियाे बना लिया जाे अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार एक युवक शनिवार तड़के तेज गति से कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर आया और ट्रैक किनारे काफी आगे तक कार लेकर दाैड़ात रहा। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इतना ही नहीं, एक अन्य युवक को प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर स्कूटर चलाते देखा गया। दाेनाें ही युवकाें की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थी। यह दोनों ही घटनाएं वहां मौजूद यात्रियों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली जाे अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरपीएफ भोपाल पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया, हमें दो वीडियो मिले हैं। दोनों की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर पार्सल कार्यालय के सामने से वाहन अंदर दाखिल हो सकते हैं। यही रास्ता स्टेशन की सुरक्षा में सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है। इसी मार्ग से कोई भी व्यक्ति बिना रोकटोक के प्लेटफॉर्म नंबर 6, 5 और 4 तक सीधे वाहन लेकर पहुंच सकता है। इस गेट पर ना तो कोई बैरिकेड है, न ही स्थायी सुरक्षा जांच की व्यवस्था।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top