Haryana

नारनौल: बदमाशों ने दुकान के बाहर चलाई गोली, बाजार बंद

नारनौल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव गोद बलाहां में शुक्रवार शाम को अज्ञात युवकों ने एक दुकान के बाहर फायरिंग कर कई राउंड गोलियां चलाई। दुकान में लूट करने में कामयाब न होने के बाद युवक गाड़ी में बैठकर राजस्थान की ओर भाग गए। आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।

गांव गोद बलाहां स्थित सेनेटरी की दुकान चलाने वाले रिषभ ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को तीन युवक कार में नारनौल की ओर से आए। आते ही उन्होंने दुकान का गल्ला चेक किया। पैसे नहीं मिलने पर दुकान में तोड़फोड़ की और धमकाते हुए हवा में छह फायर कर राजस्थान की तरफ भाग गए। उसने तुरंत डायल 112 पर फोन करके इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सदर थाना सुरेश कुमार, सदर थाना प्रभारी धर्मवीर, सीआईए नारनौल, एफएसएल टीम व साइबर पुलिस मौके पर पहुंचे।

इस घटना को लेकर दुकानदारों ने शनिवार को बाजार बंद रख रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। गहली पुलिस चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top