मीरजापुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नागरपुर में शुक्रवार की शाम हुए जमीनी विवाद के दौरान मारपीट में घायल वृद्ध महिला की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नागरपुर निवासी लालजी पुत्र स्व. मोतीलाल का अपने चचेरे भाइयों प्रेम और सुरेंद्र आदि से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम जब लालजी अपने खेत को जोतने जा रहे थे, तभी विपक्षियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई और मारपीट की नौबत आ गई। विवाद के बीच लालजी की मां चमेली देवी (62) को विपक्षियों ने धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजन ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए जमुई स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे लालजी ने घटना की सूचना पुलिस को दी और तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि आरोपिताें की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
