Haryana

रोहतक: पैसों के लेनदेन में हत्या कर दबाया था शव

रोहतक, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव ईस्माइला निवासी गोपी हत्याकांड को आरोपियों ने शराब के नशे में अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गोपी ने एक आरोपी से पचास हजार रुपये भी उधार ले रखे थे और रुपये मांगने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई और बाद में शव को खेतों में दबा दिया गया थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर किस तरह से युवक की हत्या की गई थी।

गोपी के शव का शनिवार दोपहर को पोस्टमार्टम होगा, शुक्रवार देर रात पुलिस ने जमीन से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में शनिवार सुबह मुख्य आरोपी नीरज सहित तीन अन्य युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोपी की हत्या को अंजाम देने में शामिल एक आरोपी परिवार के सदस्यों के साथ गोपी की तलाश में जुटा रहा, ताकि परिजनों को किसी तरह का शक न हो। बाद में जब पुलिस ने सबसे पहले उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह पुलिस को भी गुमराह करता रहा, सख्ती से पूछताछ करने पर ही आरोपी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

——–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top