RAJASTHAN

राजस्थान में झमाझम बारिश से राहत, 30 जिलों में अलर्ट जारी

भारी बारिश

जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मानसून पूरे जोरों पर है और बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव और उमस ने परेशानी भी बढ़ाई। मौसम विभाग ने शनिवार को जयपुर समेत राज्य के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सवाई माधोपुर, बूंदी और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

माैसम विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार राज्य में मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल बीकानेर और जयपुर के ऊपर से गुजर रही है, जिससे पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में खासतौर पर बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। बीते 24 घंटे में जालोर में सबसे अधिक 136.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि जैसलमेर के पोकरण में 128 मिलीमीटर और सीकर में 39 मिलीमीटर बारिश हुई। वनस्थली, पाली, दौसा और झुंझुनूं सहित अन्य कई जिलों में भी अच्छी बरसात हुई। जयपुर में दिनभर उमस बनी रही, लेकिन दोपहर बाद घटाएं छा गईं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।

पूर्वी राजस्थान के जिलों दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक और कोटा में शुक्रवार को बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।

दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में धूप खिली रही, जिससे तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच पहुंच गया। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक रहा।

कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल नदी का जलस्तर 127 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है। जलस्तर में हो रही तेजी को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक बनी हुई है।

मौसम विभाग ने शनिवार को कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 26 अन्य जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। अगले दो से तीन दिन तक कोटा और उदयपुर संभाग में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top