CRIME

गौरीपुर के साहेबगंज में ड्रग्स के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 5 जुलाई (Udaipur Kiran) ।गौरीपुर पुलिस द्वारा ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौरीपुर के साहेबगंज इलाके में बीती रात एक ड्रग्स तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि गौरिपुर थाना, बालाजान पुलिस चौकी और दावभांगी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उस समय युवक को पकड़ा गया, जब वह साहेबगंज के नैचरकुटी इलाके में ड्रग्स बेचने आया था। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दावभांगी गांव के शफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है।

पुलिस तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 20 ड्रग्स कंटेनर बरामद किए गए, जिनका कुल वजन लगभग 22 ग्राम है। साथ ही, तस्करी में उपयोग की जा रही एक बिना नंबर की टीवीएस बाइक भी जब्त की गई है।

फिलहाल, युवक को बालाजान पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top