
हरिद्वार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवानपुर के ग्राम करौंदी स्थित आरोग्यम् अस्पताल में आज 54 बेड वाले अत्याधुनिक आईसीयू और कैथ लैब का लोकार्पण उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच समारोह का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. रावत ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आरोग्यम् अस्पताल की यह पहल क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दूर के शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अस्पताल में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
अस्पताल के ट्रस्टी संदीप केंडिया ने बताया कि आरोग्यम् अस्पताल पिछले 11 वर्षों से मरीजों की सेवा में समर्पित है। यहां संचालित नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सों से प्रशिक्षित छात्र देश-विदेश में सेवाएं दे रहे हैं। समारोह में नर्सिंग प्रधानाचार्या प्रो. नवनीता खीष्ट और पैरामेडिकल प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार कौशिक ने संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। ट्रस्टी संजय सिकारिया ने घोषणा की कि आने वाले समय में 100 बेड का एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा और आगामी दो वर्षों में यह संस्थान विश्वविद्यालय का रूप ले लेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
