Uttrakhand

ऑल आईआईटी एम्पलाइज यूनियन एसोसिएशन की समन्वय समिति की 122वीं बैठक का आयोजन

आईआईटी एम्पलाइज यूनियन की बैठक

हरिद्वार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑल आईआईटी एम्पलाइज यूनियन एसोसिएशन की समन्वय समिति की 122वीं बैठक एवं आईआईटी रुड़की कर्मचारी संघ की आम सभा की बैठक दीक्षांत भवन में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर कमल किशोर पंत ने किया।उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कर्मचारी हितों के लिए यूनियन के प्रयासों की सराहना की।

सामान्य सभा बैठक में कर्मचारियों की समस्याएं एवं उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर यूनियन अध्यक्ष नवीन कुमार ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु यूनियन प्रयासरत है। दोपहर के सत्र में आल आईआईटी कर्मचारी यूनियन एसोसिएशन समन्वय समिति की बैठक में आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर सहित दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर, गुवाहाटी, इंदौर, बीएचयू तथा जोधपुर आईआईटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सचिन कुमार आईआईटी रुड़की एवं जे. तमिल अरसी आईआईटी मद्रास को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। बैठक में आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार, महासचिव सचिन कुमार, उपाध्यक्ष- अंकित सैनी ,सी.एम. जोशी , हसनैन , अंकुर शर्मा ,अग्रदीप सिंह, राजेश पाल सहित काउंसिल के सदस्यगण व अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top