Jharkhand

करोड़ों की ठगी मामले में प्रो ज्यां द्रेज के नेतृत्व में एसपी को सौंपा ज्ञापन

savings scam

लातेहार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत मटलोंग गांव में भोले भाले ग्रामीणों से पैसे दुगने करने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर शुक्रवार को अर्थशास्त्री प्रो ज्यांद्रेज के नेतृत्व में पीड़ित ग्रामीणों ने लातेहार एसपी कुमार गौरव से मुलाकात कर इसकी शिकायत की।

ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मनिका थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि मामले में प्राथमिकी कर इसकी जांच करें।

इस सम्बंध में प्रोफेसर ज्यां द्रेज ने बताया कि मनरेगा सहायता केंद्र के सदस्यों को ग्रामीणों ने कुछ दिनों पूर्व बताया कि उनके साथ कंपनी में पैसे जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसी गांव के रहने वाले नरेश प्रजापति और उसके सहयोगी अभय प्रजापति ने ग्रामीणों को यह कहकर एक कंपनी में पैसे जमा करवाए कि तीन से चार साल के अंदर में पैसे दोगुनी और तीन गुनी हो जाएगी। लेकिन पैसा जमा करने के बाद जब निर्धारित समय पूरा हो गया तो ग्रामीणों को कहा गया कि उनके पैसे को फिर से इन्वेस्ट कर दिया गया है। ले‍किन जब ग्रामीणों को उस पर शक हुआ तो पैसे मांगने लगे। इसके बाद आरोपित नरेश प्रजापति ग्रामीणों को कहा कि कंपनी डूब गई है और आपके पैसे भी डूब गए। जब ग्रामीणों की ओर से उस पर दबाव बनाया जाने लगा तो वह गांव छोड़कर बेंगलुरु भाग गया।

प्रो ज्यांद्रेज ने बताया कि नरेश प्रजापति की ओर से उन्ही ग्रामीणों को टारगेट किया गया, जो पलायन कर मजदूरी करने बाहर जाते थे और पैसे कमाकर वापस लौटते थे। उन्हें यह कहा जाता था कि जब बेटी की शादी होगी तो उनका पैसा तीन से चार गुना हो जाएगा। इसी झांसे में आकर ग्रामीण पैसे जमा कर देते थे।

उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो यह घोटाला करोड़ों में सामने आएगा।

हालांकि इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top