Jharkhand

मंत्री ने किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों पर की कार्रवाई

निरीक्षण के क्रम में  मंत्री शिल्पी तिर्की

रांची, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल हाउस सचिवालय स्थित कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में शुक्रवार को विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने औचक निरीक्षण किया। मंत्री के निरीक्षण की खबर पदाधिकारियों के बीच तेजी से फैल गई। मौके पर मंत्री ने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए, जबकि कुछ अधिकारी अपने सहयोगी कर्मी को आगे कर बहानेबाजी करते नजर आए। वहीं कुछ लोग मंत्री के आने की सूचना पाकर दौड़ते-भागते दफ्तर पहुंचे।

कार्यालय में उनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मंत्री ने कार्रवाई का आदेश दिया। मौके पर मंत्री ने विभाग के सभी कोषांगों का भ्रमण कर अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की।

मौके पर मंत्री ने कार्यों की जानकारी ली और बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली से अनुपस्थिति संबंधित डेटा संग्रह करने का निर्देश दिया। मौके पर मंत्री ने बताया कि देर से आने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है, जिस आधार पर उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किए जाएंगे।

मंत्री तिर्की ने कहा कि विभाग में कार्य संस्कृति को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है। सभी कर्मी समय का पालन करें, तभी योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाई जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top