
सुलतानपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखंड नगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के निकट बकरी चराने गए किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
अखंड नगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के निकट पौधनरामपुर गाँव मे एक युवक शुक्रवार को बकरी चराने के लिए निकला था। करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । मृतक की पहचान सचिन कुमार (11 ) पुत्र दुर्गेश के रूप में हुई हैं । बताया जा रहा है कि सचिन पिछले लंबे समय से अपने ननिहाल पौधनरामपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल । पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
