Madhya Pradesh

जबलपुर : उफनाई नदी में बह गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, चालक क्लीनर बचे

उफनाई नदी में बह गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, चालक क्लीनर फंसे रहे

जबलपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार बारिश होने से छोटे पहाड़ी नाले उफान पर हैं जिसकी वजह से सूखी नदियां भी उफान पर हैं। आज दोपहर 1 बजे सिलेंडर से भरा ट्रक नदी में देखते ही देखते उफान भरी लहरों में समा गया।

जबलपुर से महज 15 किमी मंडला रोड पर बरेला पडरिया की ओर जाने वाले मार्ग की तैलीया नदी लगातार बारिश के कारण उफान पर है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब गैस सिलेंडर से लोड ट्रक उफनाई हुई नदी के तैलीया पुल को पार कर रहा था पुल पर पानी के बहाव के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और तेज बहाव के चलते नदी में समा गया। वहीं ट्रक चालक क्लीनर दोनो ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। ट्रक में लोड HP गैस के भरे सिलेंडर पानी मे तैरने लगे थे बताया जा रहा है कि जिस जगह यह परियट नदी नर्मदा में मिलती है वहां तक सिलेंडर बहकर पहुंच गए। जबकि कुछ लोग आपदा में भी अवसर तलाशने लगे और जान जोखिम में डाल कर सिलेंडर पाने की कोशिश में लगे रहे।

ट्रेक्टर बहने की भी जानकारी आई

बरेला – पड़वार के पास तैलीया नदी का रपटा पार कर रहे सिलेंडर भरा ट्रक और भूसा से लदी ट्रेक्टर ट्रॉली बही। नदी में उतराए भरे सिलेंडर, गौर नदी और फिर नर्मदा तक पहुंचे। एकाएक पानी बढ़ने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार अत्यधिक बारिश होने के कारण नदी उफनाई हुई थी। नदी के ऊपर बने हुए संकरे पुल पर ट्रक नियंत्रित होकर नदी में समा गया। इस घटना में चालक और परिचालक सुरक्षित तैर कर बाहर आ गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top