
– प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहर भ्रमण कर लिया सड़कों का जायजा, प्रमुख सचिव को फोन लगाकर सड़कों के लिये मांगे 50 करोड़
ग्वालियर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरसात से क्षतिग्रस्त हुईं ग्वालियर शहर की सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराएं। शहर के सभी 25 जोन के लिये विशेष दल गठित करें। साथ ही जोन वार मशीनों व सड़क मरम्मत में उपयोग में आने वाले मटेरियल का पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें। यदि जरूरत हो तो किराए पर भी फोकलेन, जेसीबी व डम्फर लिए जाएं। यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम आयुक्त को दिए। उन्होंने शुक्रवार को बाल भवन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया की मौजूदगी में सड़कों की मरम्मत को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही बैठक के बाद शहर की सड़कों का जायजा भी लिया।
मंत्री ने बैठक से फोन लगाकर राज्य शासन के नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से ग्वालियर शहर की सड़कों के लिये 50 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के लिये कहा। सिलावट ने पुख्ता भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर की सड़कों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा करेंगे। बजट की मांग के लिये तत्काल नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय व राज्य सड़क विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री ने शहर की सड़कों के मरम्मत कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित भेजने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। साथ ही कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बरसात में शहर की जिन बस्तियों में जल भराव होता है वहाँ से पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने पर भी उन्होंने बल दिया।
इसके अलावा राज्य सड़क विकास प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग की सड़कों के मरम्मत कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को दो दिन में अपने विभाग की शहर की सभी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण अंचल की सड़कों की मरम्मत भी तीन दिन में कराने की हिदायत इन दोनों विभागों के अधिकारियों को दी।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सड़कों की मरम्मत के लिये बनाई गई कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में शहर में 25 जेसीबी, 42 डम्फर व 2 फोकलेन मशीन सड़कों की मरम्मत कार्य में लगी हैं। साथ ही आवश्यकता के अनुसार किराए पर भी मशीनें इस काम में संलग्न की जायेंगीं। सड़कों की मरम्मत कराने के लिये जोनवार दल गठित कर दिए गए हैं। सभी जोन में सड़कों की मरम्मत का काम जारी है।
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने बैठक के बाद शहर भ्रमण कर शहर की विभिन्न सड़कों का जायजा लिया। मंत्री द्वय ने दुपहिया वाहन से भ्रमण कर भी शहर की विभिन्न सड़कें देखीं। उन्होंने सिटी सेंटर क्षेत्र के पटेल नगर मार्ग व एयरटेल ऑफिस होते हुए एमपी आईआईडीसी होते हुए बीएसएनएल कार्यालय की ओर वाली सड़क का जायजा लिया। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी दी कि एयरटेल ऑफिस की ओर से जाने वाली सड़क के निर्माण के लिये लगभग डेढ़ करोड़ का टेंडर हो चुका है। बरसात के बाद सड़क का काम शुरू कराया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने तब तक सड़क की मरम्मत कराकर मोटरेबल बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री द्वय ने न्यू पड़ाव पुल से सिंधिया स्कूल, मोतीमहल, जयेन्द्रगंज, ऊंटपुल, नई सड़क, बाड़ा, सराफा, गश्त का ताजिया व राम मंदिर सड़क मार्ग सहित शहर की अन्य सड़कें भी देखीं। प्रभारी मंत्री नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात की वजह से जहां-जहां ये सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन सभी की मरम्मत तत्परता से कराएं।
कार्यपालन मंत्री सुरेश अहिरवार ने बताया कि सिरोल चौराहे से हुरावली गोलम्बर तक सम्पूर्ण रोड एवं सिरोल चौराहे से डोंगरपुर रोड पुराना सिरोल थाने से डोंगरपुर तक गड्डे भरवाये गए। इसके साथ ही श्रीराम वाटिका से डीबी सिटी तक, अग्रसेन चौराहे से 6 नम्बर चौराहे जाने वाली रोड सब्जी मंडी से गर्ल्स कॉलेज तक गड्डे भरवाये गए। साथ ही बारादरी चौराहे से सिंगपुर रोड पर एक तरफ की रोड पर, महाराजा कॉम्लेक्स के मुख्य मार्ग पर सड़क पेंच रिपेयर कराया गया।
इसी तरह गोले का मंदिर से 7 नम्बर चौराहे तक सॉची दुग्ध संघ, सुरूचि हॉटल, काल्पीब्रज के पास गड्डे भरवाये साथ ही बिरला हॉस्पिटल से सैनिक कॉलोनी तक खराब सड़क पर जीएसबी मटेरियल से सड़क मरम्मत कार्य किया गया। आकाशवाणी के पास, एग्रीकल्चर हॉस्टल एवं रमाया होटल के पास, पड़ाव चौराहा, लक्ष्मीबाई समाधि एवं प्रेस क्लब के पास, गुरूद्वारा चौराहा, मोती तबेला, नदी गेट, राजीव प्लाजा के पास गड्डे भरवाये गए। इसके अलावा डॉ. भगवत सहाय सभागार, आमखो चौराहा, कस्तूरबा तिराहा के आस-पास रोड सरफेस सही कराया गया।—————————
(Udaipur Kiran) तोमर
