Madhya Pradesh

अनूपपुर: रथ यात्रा और वर्षा का अद्भुत संगम, शनिवार को नगर में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

रथ का छायाचित्र

नगर कें इतिहास में एक नए अध्याय की होगी शुरुआत, लोगो में उत्साह

अनूपपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस्कॉन केंद्र लोगों के सहयोग से अनूपपुर के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 5 जुलाई को निकाल रहा हैं। जिसकी तैयारियां भी लगभग पूर्ण हो चुकी है यह प्रथम वर्ष है आने वाले वर्षों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भव्य बनाया जायेंगा। इसे लेकर अनूपपुर शहर सहित गांव-गांव में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर अति उत्साह है। भगवान जगन्नाथ का रथ महाकाल की नगरी उज्जैन में बनकर तैयार हुआ है। जिसमें भगवान जगन्नाथ,बलभद्र एवं माता सुभद्रा की झांकी शहर का भ्रमण करेगी यह आध्यात्मिक उत्सव होगा।

इस्कॉन केंद्र के प्रमुख अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति श्रीमद् ए.सी.भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद की कृपा से आयोजित कार्यक्रम नगर कें इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है, पुरी में जब भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के घर से वापसी करेंगे तब अनूपपुर में 5 जुलाई को पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन होगा। 4 जुलाई को लगातार बारिश हो रही है, जैसे कि भगवान इंद्र स्वयं अनूपपुर की भूमि को सप्त समुद्र के पवित्र जल से अभिसिंचित कर रहे हों। बारिश की बूंदें जमीन पर गिरते हुए एक अद्भुत संगीत पैदा कर रही हैं, जैसे कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन हो रहा हो। बारिश की धारा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की झलक दिखाई दे रही है, जैसे कि भगवान स्वयं अपनी यात्रा के लिए तैयार हो रहे हों।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक ऐसा अवसर है जब भगवान अपने भक्तों के साथ मिलकर उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए निकलते हैं। और आज की बारिश इस यात्रा को और भी विशेष बना रही है, जैसे कि भगवान स्वयं अपनी यात्रा के लिए आशीर्वाद दे रहे हों। इस अद्भुत संगम को देखकर, ऐसा लगता है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक ऐसा अवसर है जब भगवान और भक्तों के बीच का प्रेम और भक्ति का बंधन और भी मजबूत होता है। और आज की बारिश इस यात्रा को एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव बना रही है।

इस्कॉन केंद्र के प्रशांत पांडे ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 5 जुलाई को निकाली जाएगी। रथ यात्रा के मार्ग का निर्धारण किया जिसमे शिव मारुति मंदिर सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक, राम जानकी मंदिर, गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में समाप्त होगी। जहां भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। जिसके लिए स्थानीय जन भगवान जगन्नाथ के लिए सात्विक भोग जिसमें कच्चा भोजन और मिष्ठान इत्यादि जो कुछ भी भगवान को अर्पित करना चाहे ला सकते हैं। छप्पन भोग के पश्चात भगवान जगन्नाथ की आरती होगी और वरिष्ठ भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा,भजन कीर्तन एवं फिर सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था होगी। रथ यात्रा 5जुलाई को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमे हरिनाम संकीर्तन,भक्तों के द्वारा नृत्य, महाप्रसाद वितरण होगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top