Uttar Pradesh

चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर लोधी महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर लोधी महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

–मौदहा बांध में नहाने के दौरान पानी में डूब गया था कान्हा अस्पताल का एक युवक

हमीरपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वामी ब्रम्हानन्द बाँध में पिकनिक मनाने गए एक नर्सिंग होम कर्मचारी की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल के संचालक डाक्टर कुलदीप राजपूत और उनके सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को अखिल भारतीय लोधी लोधा राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष ने एसडीएम राठ को ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

महासभा के अध्यक्ष रूपसिंह लोधी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जेएस कान्हा हास्पिटल राठ का स्टाफ अपनी पत्नी बच्चों को लेकर पिकनिक मनाने मौदहा बांध गए हुए थे। बताया कि स्टाफ के रोहित पाठक व नीरज के मना करने के बाद भी पानी में नहाने के लिए चले गए। पानी अधिक होने के कारण रोहित गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बताया कि रोहित पाठक के परिजनों ने राजनीतिक व सामाजिक दबाव में आकर मनगढ़ंत कहानी गढ कर प्रशासन पर दबाव बनाकर रिपोट दर्ज करवा दी। महासभा के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर घटना की निष्पक्ष जांच करा कार्रवाई कराने की मांग की। ज्ञापन के दौरान रामपाल सिंह, राजकुमार, सौरभ, यशपाल, प्रहलाद सिंह, सुरेश, हरीशरण आदि लोग रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top