
– पुल पर मिला झोला, आधार कार्ड से हुई पहचान, एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी
मीरजापुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार दोपहर चुनार कोतवाली क्षेत्र के पक्का पुल से एक 45 वर्षीय महिला ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला चुनार की ओर से आई और पुल के बीच पहुंचकर किला की दिशा में गंगा में कूद गई। कुछ देर तक वह पानी में बहती दिखी, फिर गहराई में समा गई।
घटना के बाद पुल पर एक झोला लावारिस हालत में मिला। जिसमें आधार कार्ड, पासबुक आदि दस्तावेज थे। आधार कार्ड से महिला की पहचान बाराडीह निवासी शंकर की पत्नी बैजन्ती के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झोला कब्जे में लेकर महिला के परिजनों को सूचना दी। परिजन कोतवाली पहुंचे और महिला की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई।
महिला के पुत्र संतोष ने बताया कि सुबह वह बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी और बाद में पति से बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थीं।
कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि गंगा में पानी का बहाव तेज होने के कारण स्थानीय गोताखोर तलाश में असमर्थ हैं। ऐसे में एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है, जो महिला की तलाश में जुटी है। देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
