Chhattisgarh

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायतों में युवकों का लाखों रुपये सालों से बकाया

ग्राम पंचायत सांकरा के युवा लंबित भुगतान की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

धमतरी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत सांकरा और हरदीभाठा में ग्रामीण युवकों ने कई कार्य किए है, लेकिन सालों से इन जरूरतमंद युवकों को उनके कार्याें का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान के लिए युवा लंबे समय से पंचायतों का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं पंचायतों के जवाबदार लोग इन युवकों को कार्य कराकर भुगतान की बजाय गोल-मोल जवाब दे रहे हैं, इससे पीड़ित युवकों ने सालों से लंबित भुगतान को शीघ्र दिलाने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुहार लगाई है।

सांकरा व हरदीभाठा निवासी युवक दुष्यंत साहू, गीतेश साहू और मिथिलेश कुमार पिछले दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर युवकों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वे राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से नवाजे दाेनों पंचायतों में कई कार्य किए है, लेकिन उनका भुगतान आज तक नहीं किया गया है। भुगतान के लिए ग्रामीण युवक दोनों पंचायतों में पिछले कई सालों से भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैंय, उनके चप्पल घिस चुका है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है, इससे पीड़ित युवा लंबे समय से आर्थिकतंगी से जूझ रहे हैं। युवकों ने बताया है कि ग्राम पंचायत सांकरा और हरदीभाठा में उन्हें रोजगार देने के उद्देश्य से काम दिया गया था, लेकिन काम करने के बाद भुगतान के लिए पिछले चार-पांच सालों से घुमाया जा रहा है।

अंकित सेन ने बताया कि गोठान व रीपा केंद्र में और पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों में टेंट व जनरेटर लगाने का कार्य किया है, लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं किया गया है। जबकि कई बार जनदर्शन में मांग कर चुके हैं। जनसमस्या निवारण शिविर 2025 में भी दो स्थानों पर जाकर आवेदन प्रस्तुत किया लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। युवक ने पांच-छह साल पूर्व बैंक से लोन लेकर अपना व्यापार शुरू किया था। समय पर कार्य करने के रुपये नहीं मिलने से इसका वे किश्त नहीं पटा पा रहे हैं। इस पंचायत से उन्हें 80 से 85 हजार का भुगतान नहीं हुआ है। इसी तरह गीतेश साहू का आरोप है कि गौठान में शेड निर्माण व अतिरिक्त कक्ष में ग्रिल निर्माण के लिए 85000 रुपये की लागत से पंचायत के जनप्रतिनिधि व सचिव के कहने पर बनवाया था। इसका पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है।

दुष्यंत साहू ने बताया कि सत्र 2022 – 23 में रीपा में सचिव के कहने पर एल्यूमिनियम पार्टीशन का कार्य किया था। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। पंचायत सचिव को भुगतान के लिए कहने पर फंड नहीं होने को कारण बताकर लंबे समय से घुमाया जा रहा है। इसका भुगतान 50000 रुपये लेना है। मिथिलेश कुमार का आरोप है कि उनका 46000 रूपये का भुगतान रुका हुआ है। 15 वें वित्त के माध्यम से चबूतरा निर्माण कराया था। जिसका भुगतान तीन साल से लंबित है। वहीं ग्राम पंचायत हरदीभाठा में सत्र 2021 – 22 में आंगनबाड़ी निर्माण में सेंटरिंग लकड़ी व ढलाई का मजदूरी कार्य व प्लास्टर का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया। मजदूरी राशि 47000 के लिए पांच वर्ष हो गया है, राशि रोक कर रखे हैं। राशि दिलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि को आवेदन भी दिया है, लेकिन आज तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित युवकों ने शासन-प्रशासन से इन पंचायतों से शीघ्र ही राशि दिलाने अधिकारियों से गुहार लगाई है। कलेक्टर जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने युवकों को जांच कराकर राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top