Madhya Pradesh

खरगोन : नल जल योजना के पाइप चोरी करने वाला मास्टरमाइंड ठेकेदार ही निकला

खरगोन : नल जल योजना के पाईप चोरी करने वाला मास्टरमाइंड ठेकेदार ही निकला

खरगोन, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना में इस समय भारी भ्रष्‍टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां सूबे के मंत्री पर कमीशनखोरी के आरोप लग रहे तो वहीं जिलों में भी ठेकेदारों द्वारा ही चोरी जैसे मामले उजागर हो रहे हैं।

जिले के बलकवाड़ा में चल रही महती नल-जल योजना के लिए कंपनी द्वारा बुलवाए गए लाखों रुपए मूल्य के भारी- भरकम पाइप चोरी जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। यह चोरी किसी ओर ने नही बल्कि निर्माण एजेंसी के ठेकेदार ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी।

बलकवाडा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 24 जून 25 को कंपनी के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ने दो अलग- अलग 143 पाइप चोरी के प्रकरण दर्ज कराए थे। इस मामले में सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। योजनाबद्ध तरीके से कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पंकज पिता रामकिशोर परिहार निवासी ग्राम पिपरोली गडिया जिला इटावा उप्र को अभिरक्षा में लिया गया।

पंकज ने चेतन पिता रामस्वरुप गुर्जर निवासी ग्राम श्योपुर थाना नरेना जिला जयपुर राजस्थान एवं मोरध्वज पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी ग्राम जटवाडा थाना खैल्ली जिला अलवर राजस्थान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। तीनों ने पूछताछ में बताया किए उन्होंने चोरी किए गए 91 पाइप जाम गेट के पास जंगल में एवं 52 पाइप भोपाल होशंगाबाद रोड शाहगंज फाटा ब्रिज के नीचे बेचने के लिए छुपाकर रखा है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 143 पाइप के साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 जेसीबी मशीन एवं 01 बोलेरो को जब्त कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र शेखर कर्म

Most Popular

To Top