Bihar

आरपीएफ ने यात्री की गुम हुई मोबाइल खोजकर की वापस

यात्री को मोबाइल देते हुए आरपीएफ

कटिहार, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल अंतर्गत आरपीएफ ने रेल मदद के तहत दर्ज यात्री की गुम हुई मोबाइल को खोजकर एक बार फिर से सुरक्षित यात्री को सुपुर्द कर एक मिशाल कायम किया है। आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस ने शुक्रवार शाम बताया कि आरपीएफ 24×7 यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए तत्पर रहती है। आरपीएफ अब सीईआईआर पोर्टल का उपयोग करके खोए हुए फोन को ब्लॉक और ट्रेस कर रही है।

यात्री अमृतंजय चौबे को उनका गुम हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने इसके लिए आरपीएफ परिवार को दिल से धन्यवाद देते हुए सेल्यूट किया। उन्होंने कहा कि रेल मदद काफी एक्टिव ऐप है, जिसके त्वरित कार्रवाई के कारण उनका गुम मोबाइल फोन उन्हें वापस मिल पाया।

रेलवे सहलाकर समिति के सदस्य शिव अग्रवाल ने कहा कि आरपीएफ ने सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए आरपीएफ प्रशंसा के पात्र हैं।

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में सफल पायलट परियोजना के बाद राष्ट्रव्यापी स्तर पर इसकी शुरुआत की गई और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत अब रेल में खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने के लिए सीईआईआर पोर्टल का उपयोग कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top