Delhi

सफाई व्यवस्था की बदहाली पर भड़के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग, निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग आआपा के पार्षदो के साथ निगमायु्क्त से मुलाकात करते हुए

नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने शुक्रवार को सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ निगमायुक्त अश्विनी कुमार से मुलाकात कर सेंट्रल जोन की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर एक लिखित ज्ञापन सौंपा और तत्काल समाधान की मांग की।

नारंग ने बताया कि सेंट्रल जोन में लंबे समय से कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है। बीते दो वर्षों में इस क्षेत्र में किसी भी एजेंसी की नियुक्ति नहीं की गई, जिससे इलाके में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और स्थानीय लोग गंभीर रूप से परेशान हैं।

उन्होंने निगमायुक्त को दिए गए ज्ञापन में मांग की कि सेंट्रल जोन की सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए और मानसून के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाए। नारंग ने चेतावनी दी कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और मानसून के दौरान बीमारियां फैलीं, तो इसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भी लगातार सेंट्रल जोन में रियायत देने और सफाई व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, लेकिन एमसीडी की स्थायी समिति की बैठक में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न ही जनता को कोई राहत देने वाला प्रस्ताव लाया गया।अंकुश नारंग ने एमसीडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top