
भानुप्रतापपुर/रायपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के विकासखंड भानुप्रतापपुर के ग्राम खोरा में आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर शुक्रवार मधुमक्खियों के हमले में 4 बच्चे घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। घटना की सूचना के बाद एसडीएम गंगाधर वाहिले, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख और तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा अस्पताल पहुंचे ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चिकित्सकों को उचित इलाज के निर्देश दिए।
एसडीएम गंगाधर वाहिले ने बताया कि ग्राम खोरा में शुक्रवार सुबह बच्चे आंगनबाड़ी जा रहे थे। तभी उन पर बच्चों पर पास के किसी पेड़ या छत्ते से निकली मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक मारने से बच्चे दर्द से चीखने-चिल्लाने लगे। लोगों ने तुरंत बच्चों को बचाया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में भर्ती कराया गया है।
————————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
