RAJASTHAN

स्काउट गाइड रेंजर कृष्णा का व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के लिए चयन

jodhpur

जोधपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा पांच से नौ जुलाई तक भोपालपानी देहरादून उत्तराखंड में आयोजित होने वाली युवा व्यक्तित्व विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला में जोधपुर से स्काउट गाइड की रेंजर कृष्णा राजपुरोहित मार्गदर्शक मंडल चयनित की गई है। संपूर्ण राजस्थान से एकमात्र चयनित होने वाली कृष्णा पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यशालाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

जोधपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार ने बताया कि कार्यशाला में कृष्णा युवा नेतृत्व को सशक्त बनाने, एसडीजी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने तथा नेतृत्व कौशल में वृद्धि के उपायों पर अपना व्याख्यान देगी।.जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़ ने कार्यशाला में कृष्णा की भूमिका को रूपांतरित करते हुए पांच दिनों में विभिन्न सत्रों में उसकी भूमिकाओं को स्पष्ट किया।

डॉ जाखड़ ने बताया कि कार्यशाला के अपेक्षित परिणामो में आत्मविश्वासी युवा जो सकारात्मक दृष्टिकोण और राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत हो और विभिन्न कौशलों को स्वीकार करने की क्षमता धारण कर सके, उनका अभिमुखीकरण प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही कार्यशाला में कृष्णा राजस्थान की विविधरूपा संस्कृति तथा स्काउट गाइड के मूल्यों को आम नागरिक में संप्रेषित करने के उपाय और परिणाम की जानकारी भी संभागियों में साझा करेंगी। सीओ गाइड डिंपल दवे, प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र देवड़ा, लीडर ट्रेनर किशोर देवी ने कृष्णा को इस महत्वपूर्ण अकादमिक समागम गर्ल गाइड मुख्यालय सरदारपुरा जोधपुर से अभिनंदन सहित रवाना किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top