
जोधपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड और चौधरी बुद्वाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोपावास के सहयोग से विद्यालय परिसर के सभाकक्ष में विश्व सहकारिता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल मेघवाल ने सहकारी समितियां में नागरिक अपने समुदाय और राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उन्नति में योगदान करते हुए अपने जीवन को प्रभावी ढग़ से अच्छा बना सकने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय की व्याख्यता अनुप चौधरी ने बताया कि सहकारी समितियां बाहरी समानता को भी बढ़ावा देती है। चूंकि वे समुदाय पर आधारित हैं, इसलिए वे अपने समुदायों के सतत् विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक मोहनराम चौधरी ने बताया कि धरातल पर सहकारी समितियों से ग्रामीणजन एवं ग्रामीण समुदाय के लोगो को काफी फायदा होता है। उन्होंने सहकारी समितियिं की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय के केआर सोनी ने किया। इस अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही इंडिया टू डे प्रचार सामग्री भी वितरित की गई तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
