West Bengal

कूचबिहार : तृणमूल नेता को गोली मारने के मामले में भाजपा विधायक के बेटे सहित दो गिरफ्तार

Arrest

कूचबिहार, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । कूचबिहार (2) पंचायत समिति के कार्याध्यक्ष एवं तृणमूल कांग्रेस नेता राजू दे को गुरुवार रात गोली मारने की घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने भाजपा विधायक सुकुमार राय के छोटे बेटे दीपंकर राय और उनके वाहन चालक उत्तम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में दो और लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिनकी तलाश जारी है। हमले में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब तृणमूल नेता पार्टी कार्यालय से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उनके घर से महज 100 मीटर पहले एक काले रंग की चारपहिया वाहन से आए हमलावरों ने उन पर गोली चलाई।

स्थानीय लोगों ने उन्हें रक्तरंजित हालत में तुरंत एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इस हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह हमला भाजपा की साजिश है। कूचबिहार जिला तृणमूल अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि कुछ दिन पहले जब भाजपा विधायक सुकुमार राय जनसंपर्क अभियान के तहत चकचका इलाके में पहुंचे थे, तब स्थानीय लोगों ने राजू दे के नेतृत्व में उनका विरोध किया था जिसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कूचबिहार उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुकुमार राय ने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है। तृणमूल कांग्रेस जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश कर रही है, क्योंकि इलाके में अब उनकी पकड़ नहीं रही है।

घटना के बाद शुक्रवार सुबह झिनाइडांगा इलाके में सड़क के किनारे ताज़ा कारतूस बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उधर, इस हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार के चकचका, खागड़ाबाड़ी और पुंडीबाड़ी क्षेत्रों में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। टायर जलाकर रास्ता अवरुद्ध किया गया। लगभग आधे घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किया गया।

अस्पताल में भर्ती राजू दे का ने कहा कि भाजपा विधायक सुकुमार राय ने पिछले चार वर्षों में इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया। हाल ही में जब वह चकचका इलाके में आए थे, तब लोगों ने विरोध किया था। उसी नाराजगी के कारण मुझ पर हमला करवाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top