HimachalPradesh

5 से 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, सभी जिलावासी बरतें ऐहतियात : अमरजीत सिंह

हमीरपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस मॉनसून सीजन के लगभग 15 दिनों के दौरान ही जिला हमीरपुर में सरकारी और निजी संपत्ति के नुक्सान का आंकड़ा 55.11 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गया है। शुक्रवार दोपहर तक जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में प्राप्त नुक्सान के आंकड़ों के अनुसार अभी तक मॉनसून सीजन के दौरान जिला में जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 35.92 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 18.50 करोड़ और बिजली बोर्ड को 8.69 लाख रुपये की क्षति हुई है।

बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 2.17 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है। 3 पक्के मकानों की 4.50 लाख रुपये की क्षति हुई है तथा 8 कच्चे मकान भी ध्वस्त हुए हैं, जिनमें लगभग 8.15 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। जिले भर में 37 डंगे भी गिरे हैं, जिनमें लगभग 29.80 लाख रुपये की क्षति हुई है। 20 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 13.54 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजें, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 5 से 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए सभी जिलावासी विशेष ऐहतियात बरतें और नदी-नालों के पास न जाएं। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top