Haryana

झज्जर : पहचान पत्र साथ रखें कांवड़िए,पुलिस ने दी सलाह

डॉ. राजश्री सिंह, पुलिस आयुक्त, झज्जर

झज्जर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) आगामी 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली कावड़ यात्रा को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कांवरिया अपने साथ अपना पहचान पत्र अवश्य रखें और सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखें, इस दौरान कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें।

पुलिस आयुक्त राजश्री ने शुक्रवार को कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जुलाई से श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर पैदल अथवा वाहन के माध्यम से अपने-अपने निवास स्थान पर जलाभिषेक के लिए जाएंगे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के भी होने की पूरी संभावना है। इसलिए सुरक्षा के लिए महिला कर्मियों की भी तैनाती की जाए।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए दोनों यातायात प्रभारियों को भी जरूरी हिदायतें दी। उन्होंने झज्जर जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे यात्रा के दौरान किसी प्रकार का धारदार हथियार, भाले आदि का प्रयोग ना करें। उन्होंने जिले की आम जनता से कांवड़ यात्रा से पहले सहयोग, नियमों का पालन और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना 112 हेल्पलाइन पर देने की अपील की। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और अफवाहों से दूर रहने का आग्रह भी किया है।

पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गांव के मौजूदा व्यक्तियों और डीजे संचालक से बातचीत करके यह सुनिश्चित करें कि डाक कावड़ में वाहनों पर लगाए जाने वाले डीजे म्यूजिक सिस्टम अपने वाहन की बॉडी से बाहर ना हों। प्रत्येक कावड़िया अपने पास पहचान पत्र जरूर रखें। सड़क मार्ग से चलने पर एक लाइन में चलें। कावड़ियों में भी आपस में कोई विवाद हो जाए तो तुरंत वहां पहुंचकर उनकी समस्या का निदान करें। इस यात्रा के दौरान आमजन और कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष स्थान विशेष स्थान चिह्नित भी किए गए हैं जहां नाकाबंदी भी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top