लखनऊ, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश समाज कल्याण मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन लखनऊ के द्विवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को हुआ।
समारोह में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने कहा कि हमें विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं का लाभ समाज के हाशिये पर खडे़ व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए अपने क्षमता वर्धन पर विशेष कार्य करना होगा। इसके लिए माह में एक बार विशेष विषय पर लेक्चर जो वर्चुअली संचालित किया जाये और इसमें विषय विशेषज्ञों के साथ समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री से अपनी मांगों और समस्याओं को साझा करते हुए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में अपने कुछ सुझाव भी दिये।
समाज कल्याण मंत्री ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की शीघ्र ही संघ द्वारा उठाये गये मांगों एवं समस्याओं का निराकरण उचित माध्यम द्वारा किया जायेगा। विभागीय मंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ यदि प्रात्रों तक समय से पहुंच जाये, तो हमें इससे मानसिक संतोष भी मिलेगा। प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी समयशीलता का पालन करें तो हम दुगनी रफ्तार से इसका लाभ प्रात्रों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
