HEADLINES

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान, 203 हथियार, आईईडी और ग्रेनेड जब्त

मणिपुर में जब्त हथियारों और विस्फोटकों की तस्वीर।

इम्फाल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े अभियान ते तहत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह तलाशी अभियान 3 जुलाई की रात से 4 जुलाई की सुबह तक चला।

सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर मणिपुर पुलिस, असम राइफल्ससेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने टेंग्नौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चुराचांदपुर जिलों के पहाड़ी और सुदूर इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 203 हथियार बरामद किए गए, जिनमें 21 इंसास राइफल, 11 एके-सीरीज राइफल, 26 एसएलआर, दो स्नाइपर राइफल, तीन कार्बाइन, 17 नग .303 राइफल, दो एमए असॉल्ट राइफल, दो मोर्टार (51 मिमी), तीन एम 79 ग्रेनेड लांचर, 38 ‘पॉम्पी’ देसी हथियार और कई अन्य देसी हथियार, पिस्टल व बोल्ट-एक्शन राइफलें शामिल हैं।

इन सबके अलावा, 30 आईडी, 10 हैंड ग्रेनेड, नौ पॉम्पी शेल, दो लाथोड ग्रेनेड और बड़ी संख्या में 5.56 मिमी और 7.62 मिमी के जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

अभियान में शामिल अधिकारियों का मानना है कि ये हथियार उग्रवादी समूहों या असामाजिक तत्वों द्वारा भविष्य की हिंसक गतिविधियों के लिए जमा किए गए थे।

इस सफलता को मणिपुर में उग्रवाद के ढांचे को ध्वस्त करने और शांति बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सुरक्षा बल अब भी सतर्क है और आने वाले दिनों में और तलाशी अभियानों की संभावना जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top