Uttrakhand

छात्रों को एमेजॉन से मिले 48 व 33 लाख के पैकेट

48 लाख का पैकेज प्राप्त करने वाले शैलेश रौतेला।

नैनीताल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रतिभा अगर हो तो बड़ी से बड़ी उपलब्धियां भी कदम चूमती हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के युवाओं ने तकनीकी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बड़े पैकेज प्राप्त किये हैं।

जनपद के ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिट, भीमताल के बीटेक छात्र शैलेश रौतेला को अमेजन ने 47.88 लाख वार्षिक पैकेज मिला है, जो इस सत्र का सर्वोच्च वेतन है। वहीं करण मटियाली और मयंक जोशी को वीजा ने 32.88 लाख का पैकेज मिला है। पारुल सिंह, सान्या पांडे, मुकेश नेगी को भी अमेजन ने बड़े वेतन पर नौकरी की पेशकश की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये प्लेसमेंट मेला आयोजित किया, जिसमें अमेजन, वीजा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस व एचसीएल, हिताची, एडोबी, जैसे दिग्गजों के साथ ही कैपजेमिनी, एक्सेंचर, काग्निजेंट, जेडएस एसोसिएट्स, डेलाइट, आईबीएम, जारो एजुकेशन, एबी इनबेव जीसीसी, टाटा हेल्थकेयर और बीएनवाई मेलान सहित 17 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 250 से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी मिली।

हालांकि बताया गया है कि पूर्व वर्षों में ग्राफिक ऐरा से एमबीए पाठ्यक्रमों में औसत वेतन पैकेज 6.63 लाख रुपये था, जबकि यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर की बात करें कि वर्ष 2023 में यहां के विद्यर्थियों को उच्चतम वेतन पैकेज 84.88 लाख रुपये प्रति वर्ष का भी मिला था।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top