HimachalPradesh

पीड़िता को मुआवजा मिले, मंत्री की हरकत दुर्भाग्यपूर्ण : सांसद सुरेश कश्यप

नाहन, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में मॉनसून के दौरान शिमला संसदीय क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। उस समय उन्होंने खुद सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की थी और वर्तमान में भी वे पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

कश्यप ने बताया कि शिमला के भट्टा कुफर क्षेत्र में एक महिला का मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया है और उन्होंने सरकार से पीड़ित महिला को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले ढाई वर्षों में पूरी तरह से पंगु हो गई है और किसी भी प्रकार के विकास कार्य जमीन पर दिखाई नहीं दे रहे। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में प्रदेश में जो भी सड़कें, फोरलेन, पुल और रोपवे जैसी परियोजनाएं चल रही हैं, वे केंद्र सरकार की मदद से ही संभव हो पा रही हैं।

सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में 51 प्रतिशत सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा एनएचएआई अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मामले का संज्ञान लेने और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top