Uttar Pradesh

पुरस्कार से व्यक्ति के जीवन में उत्साह एवं गति : विक्रम बहादुर

सम्मानित बच्चे

-ज्वाला देवी में प्रथम मासिक परीक्षा के मेधावी भैया-बहनों का सम्मान

प्रयागराज, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुरस्कार प्राप्त छात्रों को देखकर यह विचार आता है कि पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन में उत्साह एवं गति प्रदान करते हैं। यदि इसका प्रारम्भ छात्र जीवन से ही हो जाये तो निश्चित रुप से उसे नित नये कीर्तिमान स्थापित करने से कोई रोक नहीं सकता। इसके लिए सम्बन्धित संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उक्त विचार प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी स.वि.इ.का. में शुक्रवार को प्रथम मासिक परीक्षा के मेधावी सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगमनगरी के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्या भारती द्वारा संचालित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज निरन्तर ऐसी प्रतिभाओं को तराश रहा है जो अपने भावी जीवन में भारत माता के यश में श्रीवृद्धि करेंगे और समाज को सच्ची दिशा प्रदान करने में अपना अपूर्व योगदान प्रदान करेंगे।

शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य इन्द्रजीत त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में सफलता और सार्थकता दो ऐसे पहलू हैं जिन्हें अक्सर एक ही मान लिया जाता है। जबकि वास्तव में इनमें गहरा अंतर होता है। एक सफल जीवन बाहरी उपलब्धियों और भौतिक सुख-सुविधाओं पर केंद्रित हो सकता है, जबकि एक सार्थक जीवन गहरे आंतरिक संतोष, उद्देश्य और दूसरों के जीवन में सकारात्मक योगदान पर आधारित होता है। अन्त में विद्यालय के आचार्य सन्दीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य बन्धु एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top