Uttar Pradesh

रेलगाँव कॉलोनी सूबेदारगंज में हुआ पौधरोपण

पौधरोपण

प्रयागराज, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलगाँव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में शुक्रवार को बरसात के मौसम का लाभ उठाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शिव कुमार, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के मार्गदर्शन में विभिन्न पर्यवेक्षकों एवं हॉर्टिकल्चर कर्मियों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि नये वृक्षों को लगाने का उद्देश्य प्रकृति को हरा भरा करना एवं वातावरण को शुद्ध बनाना है। इस वृक्षारोपण में विभिन्न किस्म के लगभग 50 फलदार पौधों को लगाया गया। जिनमें प्रमुखतः नींबू, करोंदा, आंवला, अनार आदि सम्मिलित थे।

इस दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक शिव कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top