HimachalPradesh

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से की मुलाकात

मुलाकात

हमीरपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज अचानक हमीरपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के निवास पर पहुँचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हाल ही में तीसरी बार हिमाचल प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए डॉ. राजीव बिंदल भी धूमल के आवास पर पहुँचे और उनसे आशीर्वाद लिया। डॉ. बिंदल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और मार्गदर्शन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहा है। हम उनके सुझावों के आधार पर प्रदेश में भाजपा की जन-जुड़ाव रणनीति को मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर नड्डा के साथ बिलासपुर विधायक त्रिलोक जंबाल, हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा, बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, विजय अग्निहोत्री, डॉ. अनिल धीमान, राजेंद्र राणा तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा भी समीरपुर पहुँचे।

नड्डा की यह अचानक यात्रा और धूमल से हुई मुलाकात को राज्य की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। चूंकि धूमल भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं और उनका अनुभव पार्टी के लिए अमूल्य है ऐसे में यह बैठक आगामी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top