HimachalPradesh

आपदा प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये मासिक किराया देगी सरकार :मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू

शिमला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों के लिए राहत की बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ऐसे सभी परिवारों को जो किराए पर या पड़ोसियों के यहां शरण लिए हुए हैं, काे ₹5000 प्रति माह किराया सहायता के रूप में देगी।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि स्थानीय प्रशासन इन प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा से अब तक करीब ₹700 करोड़ का नुकसान हो चुका है। आपदा में अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि इस मुद्दे पर आज देश के गृहमंत्री अमित शाह से विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने हिमाचल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और केंद्र सरकार की एक टीम आज प्रदेश पहुंच रही है जो नुकसान का आकलन करेगी।

उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, डिप्टी स्पीकर विनय कुमार सहित कई विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कर राहत कार्यों पर निर्णय लिए गए हैं। साथ ही, मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को अपने-अपने विभागों की समीक्षा कर नुकसान का विस्तृत ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भारी बारिश से सड़कों, बिजली और पानी की योजनाओं को गंभीर नुकसान पहुंचा है और सरकार प्राथमिकता के आधार पर बहाली कार्यों को आगे बढ़ा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top