Haryana

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, थाने में पहुंचे परिजन

रोहतक, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव ईस्माईला से तीन दिन से लापता एक युवक की तलाश करवाने के लिए उसके परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण सांपला थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस अधिकारियों से युवक की तलाश की बात की तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुव्र्यहार किया और कहा कि स्वंय तलाश कर लो, परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि इस बारे में शिकायत मिली थी और युवक की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है।

पुलिस के अनुसार गांव ईस्माइला निवासी गोपी अपने दोस्तों के साथ घर से गया था। जब वह वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके दोस्तो से पता किया, लेकिन उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजन सांपला थाना पहुंचे और इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने परिजनों ने शुक्रवार को बुलाया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं, और बताया कि उन युवकों से भी पूछताछ नहीं कर रही है, जिनके साथ गोपी गया था। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

—–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top