Haryana

हिसार : बीमा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों पर की चर्चा

प्रदर्शन करते बीमा कर्मचारी।

हिसार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार स्थित दोनो शाखाओं के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के दौरान अर्बन एस्टेट स्थित कार्यालय के समक्ष मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रोहतक मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक बंसल, सुरेन्द्र पूनिया ने शुक्रवार काे अपनी मांगो को दोहराते हुए कहा कि मानसून सत्र में आने वाला बीमा संशोधन बिल एलआईसी के हित में नहीं है जिसका विरोध किया जाएगा। बढ़ते कार्यभार के बावजूद तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की भर्ती न होना, पुरानी पेंशन की बहाली एव नए लेबर कानून का विरोध आदि मांगो को लेकर बीमा कर्मचारी फरवरी माह में एक घंटे का हुआ काट कर चुके हैं। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर 9 जुलाई को ट्रेड यूनियनों की संयुक्त राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बीमा कर्मचारी पूर्ण रूप से भागीदारी करेंगे। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष त्रिलोक बंसल, सुरेंद्र पूनिया, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, राजेनद्र कुमार, रणजीत कौर,उषा ग्रोवर, रंजन, अजीत सिंह, विपिन, दिनेश, अनुज, सपना, राखी, पूजा, शालिनी, अनुपमा, अन्नु व प्यारे लाल मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top